Admission Proccess

प्रवेश से संबन्धित सामान्य नियम

1. आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

  • i. हाईस्कूल के अंक पत्र तथा सनद (प्रमाण-पत्र) की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति-2 प्रति।
  • ii. इंटरमीडिएट परीक्षा के प्राप्तांक की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति-2 प्रति।
  • iii. फोटो 3 पीस।
  • iv. अंतिम शिक्षण संस्था द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी॰सी॰) मूल प्रति तथा आचरण प्रमाण-पत्र की एक छायाप्रति।
  • v. पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र की छायाप्रति-2 प्रति। एवं आधार कार्ड का दो छाया प्रति अनिवार्ये।
  • vi. छात्रवृत्ति का लिए आय प्रमाण-पत्र। सामान्य निवास प्रमाण पत्र , जाति प्रणाम पत्र। (2 छाया प्रति)
  • vii. छात्रवृत्ति का लिए महराजगंज जिले का ही खाता नंबर मान्य होगा।
2. दूसरे प्रदेश से शिक्षा परिषद से प्राप्त अंक पत्रों तथा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र पर वहाँ के जिला शिक्षा अधिकारी का काउंटर साइन होना अति आवश्यक है।
3. जिन छात्र/छात्राओ ने गत वर्ष से पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हे योग्यता प्रदायी परीक्षा के अन्तराल के स्पष्टीकरण हेतु नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
4. प्रवेश के समय मूल प्रतियों की अनुपस्थिति में अभ्यर्थी प्रवेश का अधिकारी नहीं होगा।
5. प्रवेश सम्बन्धी सूचना प्राप्त करने का पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।
6. प्रवेश हेतु चयन के सम्बंध में महाविद्यालय बिना कारण बताये किसी भी कक्षा मेँ किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश अस्वीकृत/निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

उपस्थिती

  • महाविद्यालय के शिक्षण दिवस के कक्षा व्याख्यानों में 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है।

परिचय-पत्र

  • 1. महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त वैध परिचय-पत्र का होना आवश्यक है। परिचय-पत्र के बिना महाविधालय में प्रवेश वर्जित है।
  • 2. परिचय-पत्र खो जाने पर परिचय-पत्र की द्वितीय प्रति मुख्य नियंता की सस्तुति पर रुपया 50/- जमा करने पर दिया जा सकता है।
  • 3. पुराने छात्र को प्रत्येक वर्ष अपने परिचय-पत्र का नवीनीकरण अगली कक्षा में प्रवेश लेने के तत्काल बाद यथाशीघ्र करा लेना चाहिए।