स्व भगवन्त पटेल पानमती देवी शिक्षा संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटी-सी इच्छा-शक्ति को लेकर इस क्रम में सम्मिलित होने की योजना बनाई है। शैक्षिक संस्थान की जन्मदात्री इस सोसायटी ने स्व0 भगवन्त पटेल पानमती देवी महाविद्यालय की स्थापना का संकल्प शिक्षा को और तराशने तथा अभिनव स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है।